बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव मिठ्ठेपुर निवासी 12 वर्षीय उजैर साइकिल पर सवार होकर जीटी रोड पर एक दुकान से नमकीन व बिस्कुट लेने के लिए गया था। तभी एक कान ने उजैर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास लोगों की भिड़ इक्ट्टा हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा थाने पहुंचकर कार चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई हैं। जल्द ही कार चालक को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कार की टक्कर से 12 वर्षीय बालक घायल, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES