बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिले में यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम मंगलवार को भी केंद्रो पर जारी रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि एक फरवरी से जारी प्रयोगात्मक परीक्षा में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, कृषि रसायन, गृह विज्ञान, कला और गणित समेत अन्य विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जारी हैं। इसमें पंजीकृत 8003 के सापेक्ष 7793 छात्र-छात्राओं ने भूगोल व गृह विज्ञान समेत अन्य विषय की परीक्षाएं दी। इसके साथ ही 210 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षाएं आठ फरवरी तक चलेंगी। इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से सभी केंद्रो पर लगातार नजर रखी जा रही है।