बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिले के 222 परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अब डेस्क-बेंच पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। इसके लिए शासन ने राशि जारी कर दी है। चयनित स्कूलों में 3.22 करोड़ रुपये से डेस्क-बेंच खरीदे जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि जिले में 1862 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें से अभी तक 530 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें डेस्क-बेंच नहीं हैं। डेस्क-बेंच के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने 222 स्कूलों के लिए राशि जारी कर दी है।