बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की खुर्जा जंक्शन के गांव किश्वागढ़ी में शुक्रवार दोपहर को बिजली के तारों से निकली चिंगारी से 25 से अधिक बिटौरों में आग लग गई। आग लगने से चारों ओर धुआँ फैल गया। आसपास लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। आपको बता दें कि गांव किश्वागढ़ी निवासी बबलू ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर गांव के बाहर से होकर गुजर रहे हाईटेंशन तार तेज हवा के कारण आपस में टकरा गए। इस दौरान चिंगारी उठी। यह चिंगारी नीचे रखे बिटौरों पर गिर गई। झाड़ी व सूखे पेड़ में आग लग गई। धीरे-धीरे आग गोबर के बिटौरों तक पहुंची जिससे चारों ओर धुआं फैल गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।