बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): अवकाश के बावजूद 30 व 31 मार्च को सभी बिजली कार्यालय खुले रहेंगे। पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष का अंतिम सप्ताह चल रहा हैं। लिहाजा सभी विद्युत वितरण निगमों के कार्यालय हर दिन की तरह 30 व 31 मार्च को खुलेंगे। डॉ. गोयल ने कहा कि सभी प्रबंध निदेशक अपने डिस्कॉम में यह सुनिश्चित करवा लें कि कैश काउंटर सहित उपभोक्ताओं से संबंधित काम सामान्य दिनों की तरह करवाए जाएं।
30 व 31 मार्च को खुलेंगे बिजली दफ्तर
RELATED ARTICLES