बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुडवल बनारस में एक किसान के खेत से करीब 25 क्विंटल धान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र के किसानों में हड़कंप मच गया है। पीड़ित में थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी जमीन गांव में ही रजवाहे की पटरी के किनारे स्थित है। 15 अक्टूबर की रात वह धान की कटाई के बाद एक ढेरी बनाकर पूले से ढककर घर चले गए थे। अगली सुबह जब वे खेत पर पहुंचे, तो देखा कि पूरी धान की ढेरी गायब थी। किसान के अनुसार, चोरी हुआ धान करीब 25 क्विंटल था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची देहात पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
खेत से 25 क्विंटल धान चोरी, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES




