बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत थाना ककोड़ में खड़े 12 दो पहिया वाहनों के नीलामी क्षेत्राधिकार सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह व नायब तहसीलदार चोला सुलभ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जगह-जगह से बोलीदाता उपस्थित हुए। बोली के दौरान सभी वाहनों की अलग-अलग बोली लगाई गई। जिसमें से एक बोलीदाता द्वारा सर्वाधिक बोली 30 हजार रुपए लगाई गई जिसके पक्ष में नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण हुई।