बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): सहायक समीक्षा अधिकारी व समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 27 जुलाई को 23 परीक्षा केंद्रो पर हुई। यह परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक चली। परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच हुई। परीक्षा पर जिला स्तर से लेकर लखनऊ तक नजर रखी गई। परीक्षा केंद्रो के 500 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट व मोबाइल की दुकान बंद रही। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि परीक्षा में 10,248 अभ्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से केवल 3685 शामिल हुए जबकि 6563 परीक्षार्थीZ अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 35.99 फीसदी ही अभ्यार्थी शामिल हुए। सभी केंद्रो पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अभ्यार्थियों ने बताया कि पेपर बहूत आसान था। पेपर में पर्यायवाची, विलोम और शुद्ध वाक्य का चयन समेत हर तरह के सवाल शामिल थे।
3685 अभ्यार्थी ने दी आरओ व एआरओ की परीक्षा
RELATED ARTICLES