बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में चोरों ने गुरुवार शाम एक ग्राहक का बैग काटकर 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक, थाना अरनिया निवासी रामवीर सिंह बैंक से नकदी निकालने खुर्जा आए थे। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रुपये की नकदी निकाली और गांधी रोड स्थित पदम सिंह गेट के पास कपड़ों की खरीदारी की। खरीदारी के बाद जैसे ही वह फत्तोवाली गेट के पास पहुंचे, अचानक भीड़ में उनका बैग हिलने लगा। जब उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें कट लगा हुआ था और 50 हजार रुपये गायब थे। घटना की सूचना पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश की जा रही है।
बैग काटकर 50 हजार की चोरी
RELATED ARTICLES