बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की रिजर्व पुलिस लाइन में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया और पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। इसी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अधिकारीगण कर्मचारीगण और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता, सत्यनिष्ठापूर्वक अपने-अपने दायित्वों व कर्तव्य के निर्वहन हेतु शपथ दिलाई।
रिजर्व पुलिस लाइन में मनाया गया 79वें स्वतंत्रता दिवस
RELATED ARTICLES