बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तारों में हुई शॉर्ट सर्किट से पेड़ में अचानक आग लग गई। आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग को विद्युत आपूर्ति बंद करने की सूचना दी विद्युत आपूर्ति बंद होते ही आग पर का उपाय गया। इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
आपको बता दें कि जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर एक पेड़ के पास से गुजर रहे तारों में रविवार की रात अचानक शार्ट सर्किट हो गया। तारों से निकली चिंगारी से पेड़ में आग लग गई। आग लगते ही लोगों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले से बिजली विभाग को अवगत कराया जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर आग पर काबू पाया।
बुलंदशहर जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर तारों में हुई शॉर्ट सर्किट की वजह से पेड़ में लगी आग
RELATED ARTICLES




