बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन मार्ग पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बाहर नाले में रविवार को एक शव पड़ा मिला। शव देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान विमला नगर कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय अमर के रूप में हुई है। मृतक अमर का शव देख परिजनों के होश उड़ गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इनकार कर दिया।
आपको बता दें कि जंक्शन क्षेत्र की विमला नगर कॉलोनी निवासी राजू ने बताया कि उनका बेटा अमर डाकघर में सफाईकर्मी था। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह घर से डाकघर के लिए निकला था। देर शाम तक नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन अमर का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद परिजनों ने खुर्जा जंक्शन चौकी पर अमर की गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार की दोपहर को जंक्शन मार्ग पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बाहर स्थानीय लोगों ने नाले में एक शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। नाले से बरामद शव की पहचान अमर के रूप में हुई जो चार दिनों से लापता था। परिजनों का कहना है कि अमर शराब का आदी था। संभावना है कि शराब के नशे में वह नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही से इंकार कर दिया।
चार दिन बाद नाले से बरामद हुआ 30 वर्षीय अमर का शव
RELATED ARTICLES




