बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के जिला चिकित्सालय परिसर में लगी पानी की टंकी एक बार फिर से शुक्रवार की शाम खराब हो गई जिसके बाद से पानी की कमी से लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। वहीं चिकित्सालय में आए मरीजों और तीमारदारों को शनिवार की शाम होते-होते काफी परेशानियों का सामना झेलना पड़ा।
आपको बता दें कि जिला चिकित्सालय परिसर में लगी पानी की टंकी की मोटर शुक्रवार की शाम से खराब हो गई जिस वजह से मरीज और तीमारदारों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले लोगों को भी पानी की किल्लत झेलनी पड़ी। दस दिन पूर्व भी पानी की समस्या हुई थी जिसके कारण लोगों को पानी की समस्या से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि दो दिन से पानी की आपूर्ति बाधित चल रही है। कुछ जगह आपूर्ति बहाल कर दी गई है। मामले से मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
जिला चिकित्सालय में मोटर खराब होने से पानी की हुई समस्या, दर-दर भटके लोग
RELATED ARTICLES




