बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के गांव क्योली खुर्द में बुधवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक साथ पांच नलकूपों से बिजली के उपकरण चोरी कर लिए। घटना से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है। गांव के किसान किशोर सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह अपने नलकूप पर पहुंचे तो कमरे की दीवार टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो मोटर का स्टार्टर और केबल गायब थे। तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी गई। इसी प्रकार जयपाल सिंह, प्रकाश सिंह, अशोक और कहरोला गांव निवासी दुर्ग के खेत पर लगे नलकूपों से भी चोरी होने का खुलासा हुआ। चोर व्यवस्थित तरीके से सभी नलकूपों से स्टार्टर, केबल और अन्य आवश्यक विद्युत उपकरण उड़ा ले गए। पीड़ित किसानों ने संयुक्त रूप से थाने में तहरीर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
चोरों ने पांच नलकूपों से बिजली के उपकरण किए चोरी, मचा हड़कंप
RELATED ARTICLES




