बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक का तमंचे के बल पर अपहरण कर मारपीट करने और उसकी पिकअप गाड़ी छीन ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित नीरज ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि हरी एन्क्लेव के पीछे निवासी पीड़ित नीरज ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि 5 सितंबर को वह किसी कार्य से ग्लोरिया ग्लास गया था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे तमंचा दिखाकर जबरन उनकी ही पिकअप में बैठा लिया। इसके बाद बदमाश उसे सिकंदराबाद हाईवे की ओर ले गए, जहां ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद वह फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिनदहाड़े युवक को अगवा कर की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
RELATED ARTICLES




