बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर के गांव नगला सालिकपुर के रहने वाले देवेंद्र समेत तीन को जेवर में पुलिस ने चाय पत्ती से भरे कंटेनर के साथ पकड़ा है। कंटेनर में 32 लाख रुपए की 17 टन चाय की पट्टी थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। नई दिल्ली के मोजीनगर निवासी टाटा कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक ऑपरेशन ने बताया कि उनकी कंपनी का एक कंटेनर 30 जनवरी को सिलीगुड़ी से हरियाणा के सांपला के लिए करीब 32 लाख रुपए की 17 टन चाय पत्ती लेकर निकला था। तीन जनवरी को आगरा के पास कंपनी में पूर्व में चालक रहा देवेंद्र ने कंटेनर चालक नंदवीर से मुलाकात कर उसे रास्ते में शराब पिलाई। इसके बाद अलीगढ़ से सांपला जाने वाले रास्ते के बजाय कंटेनर को जेवर ले आया। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि आरोपी जेवर के गोपालगढ़ पहुंच गए हैं। कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है। जेवर पुलिस ने बुलंदशहर के रहने वाले देवेंद्र, गजेंद्र और अनुज को पकड़ा है।
32 लाख की 17 टन चाय के कंटेनर के साथ बुलंदशहर निवासी समेत तीन जेवर में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES