बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। विलसन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, सिकंदराबाद में 22 दिसंबर को एक विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में निजी क्षेत्र की 15 प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी और मौके पर ही युवाओं का साक्षात्कार लेकर उन्हें रोजगार के लिए चयनित करेंगी।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि यह रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल करियर सेंटर के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। मेले का उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना है। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और आईटीआई पास युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और अभ्यर्थियों को कंपनियों के प्रतिनिधियों के सामने सीधे इंटरव्यू का अवसर मिलेगा।
युवाओं के लिए 22 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला
RELATED ARTICLES



