बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में बुधवार शाम एक युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने की कोशिश की गई। पीड़ित किरनपाल ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि गांव दौलतपुर कलां निवासी किरनपाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की शाम को वह दुकान से कुछ सामान लेकर घर लौट रहा था तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर से उसे कुचलने की कोशिश की। घबराए युवक ने सड़क किनारे बने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जान से मारने के प्रयास से ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश
RELATED ARTICLES