बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मजाक-मजाक में दोस्त का फोन छीनना दो युवकों को महंगा पड़ गया। नगर कोतवाली के डिप्टीगंज चौकी क्षेत्र में एक युवक ने चलती बाइक से पैदल जा रहे अपने दोस्त का मोबाइल छीन लिया। यह मजाक इतना भारी पड़ा कि मामला सीधा पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। आपको बता दें कि गुरुवार की शाम नगर पुलिस को सूचना मिली कि डिप्टीगंज क्षेत्र में एक युवक का मोबाइल बदमाश लूटकर फरार हो गया है। लूट की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली।सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित और आरोपी आपस में मजाक करते दिखे। वीडियो में युवक अपने दोस्त का मोबाइल छीनकर हंसते हुए भागता नजर आया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो मोबाइल छीने जाने की शिकायत करने वाले युवक ने खुद कबूल किया कि यह सिर्फ मजाक था और कोई लूट नहीं हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया। वहीं गलत सूचना देने और पुलिस को गुमराह करने पर नगर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। नगर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।