बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। इसी क्रम में सीओ यातायात के नेतृत्व में विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि रात के समय एवं कम दृश्यता की स्थिति में पीछे से आने वाले वाहनों को ट्रॉली की स्पष्ट पहचान हो सके और दुर्घटनाओं की आशंका कम की जा सके।
सीओ यातायात ने मौके पर मौजूद वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन, ओवरलोडिंग से बचने और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अक्सर रिफ्लेक्टर न होने के कारण अंधेरे में गंभीर हादसे हो जाते हैं, जिन्हें इस पहल से रोका जा सकता है।
गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर
RELATED ARTICLES



