बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर में गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से महिलाओं को बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग 2026 से एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) वैक्सीन लगाने की योजना बना रहा है। इसके लिए शासन को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही वैक्सीन लगनी शुरू कर दी जाएगी।
विभागीय अफसरों के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ती गंभीर बीमारियों में शामिल है। समय पर वैक्सीन लगने से इस बीमारी को काफी कम किया जा सकता है। अभी तक वैक्सीन की सुविधा सीमित होने पर महिलाओं को दूसरे जनपदों में जाना पड़ रहा था, लेकिन वर्ष 2026 से यह सुविधा बुलंदशहर में भी शुरू हो जाएगी। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के लिए वर्ष 2026 से जिले में सुविधा शुरू करने को प्रयास किए जा रहे है। वैक्सीन के लिए शासन को डिमांड पत्र भेजा जाएगा। इसके बाद किशोरी एवं युवतियों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
महिलाओं के लिए जल्द शुरू होगी एचपीवी वैक्सीन लगाने की योजना
RELATED ARTICLES



