बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के कस्बा दौलतपुर में दबंगों के हौसले बुलंद नजर आए। वाहन धुलाई सर्विस सेंटर के संचालक सौरभ शर्मा के साथ बाइक सवार अज्ञात युवकों ने सरेआम मारपीट कर दी। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार युवक सर्विस सेंटर पर पहुंचे और किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद सौरभ शर्मा पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लात-घूंसों से जमकर पिटाई की और मौके से फरार हो गए। घटना में सौरभ शर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही थाना नरसेना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। घायल सौरभ शर्मा को उपचार के लिए सीएचसी ऊंचागांव में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
वाहन धुलाई सर्विस सेंटर संचालक को बाइक सवार ने पीटा, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
RELATED ARTICLES



