बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद की पुलिस ने महिला के साथ लूट की घटना कारित करने वाले चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लूटे गये आभूषण, घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो कार, एक मोटरसाईकिल व दो अवैध चाकू बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि आरोपी हारिश उर्फ समीर व आरोपी नन्हीं आपस में माँ-बेटे हैं तथा पीड़िता शगुफ्ता अभियुक्ता नन्हीं की बहन है। घटना से कुछ दिन पूर्व आरोपी नन्हीं व उसके पुत्र हारिश उर्फ समीर ने अपने साथियों शमशुद्आ तथा गोलू उर्फ सालिम के साथ मिलकर शगुफ्ता के आभूषण लूटने की योजना बनाई थी तथा उक्त योजना के तहत घटना को अंजाम दिया गया था। 27 दिसंबर 2025 को शगुफ्ता पत्नी शरीफ, निवासी नेहरू बिहार गली नं-07, मुस्तफाबाद भजनपुरा, थाना दयालपुर, दिल्ली, जहांगीराबाद से अपने घर दिल्ली वापस जा रही थी। रास्ते में थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत गांव रौरा के पास कोहरे के कारण पीड़िता द्वारा अपनी गाड़ी का शीशा साफ करने के लिए वाहन रोका गया था। इसी दौरान सभी आरोपियों द्वारा उसके आभूषण लूटकर ले जाने की घटना कारित की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि स्वाट टीम देहात व थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर महिला के साथ लूट की घटना कारित करने वाले चार आरोपियों को गांव जुगसाना कलां के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शमशुदुआ पुत्र इशाद निवासी मौहल्ला कायस्थवाड़ा कस्बा व थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर, गोलू उर्फ सालिम पुत्र मुश्ताक निवासी मौहल्ला कायस्थवाड़ा कस्बा व थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर, हारिश उर्फ समीर पुत्र अलीम अन्सारी निवासी डी-104 नेहरू नगर थाना दयालपुर दिल्ली तथा नन्हीं पत्नी अलीम अन्सारी निवासी डी-104 नेहरू नगर थाना दयालपुर दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीराबाद पर मुअसं -693/25 धारा 309(4)/317(4) बीएनएस पंजीकृत है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।
बहन ने बनाई लूट की साजिश, चार आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



