बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावटी कोतवाली क्षेत्र का मामला सामने आया है। साइड न देने को लेकर तीन बाइक सवारों ने एक दूध वाहन चालक पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कि है।
नीरज पुत्र शेनू निवास गांव खुशहालपुर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बिसाइच गांव से छपरावत गांव की और दूध की गाड़ी लेकर जा रहा था। बिसाइच गांव के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसकी गाड़ी रोक ली और साइड न मिलने से तीनों युवकों ने नीरज के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे उसको गंभीर चोटे आई हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दूध वाहन चालक के साथ मारपीट
RELATED ARTICLES



