बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव भोंखेड़ा में गुरुवार देर रात एक मामला सामने आया जहां कुछ अज्ञात युवकों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हुए। एक पक्ष के घरों में आपत्तिजनक व भड़काऊ भाषा वाले पर्चे डाले। जिससे ग्रामीणों में तनाव फैल गया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर सिकंदराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने घरों से आपत्तिजनक पर्चे बरामद किए है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने बरामद पर्चों में आपत्तिजनक भाषा के साथ धमकी भरे संदेश लिखे पाए हैं। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ जांच शुरु कर दी है। पर्चे कहां से आए कहां छपवाए है। इन सभी की गहनता से पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
आपत्तिजनक व भड़काऊ भाषा वाले पर्चे डालने पर ग्रामीणों में नाराज़गी
RELATED ARTICLES



