बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हीरापुर गांव निवासी पीड़ित चिन्टू कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक जनवरी की शाम करीब सात बजे गांव के ही बाबा उर्फ योगेश, चामुंडा उर्फ आशू, अरुण और लव ने उसे इंस्टाग्राम कॉल कर घर के बाहर बुलाया। आरोप है कि जैसे ही वह बाहर पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर लात-घूंसे बरसाते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने कहा कि वह हर्ष से जरूरत से ज्यादा दोस्ती रखता है और इसी बात को लेकर उसे निशाना बनाया गया। घटना के बाद पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर पुलिस के पास पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंस्टाग्राम कॉल कर घर से बुलाया, युवक पर जानलेवा हमला
RELATED ARTICLES



