बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी स्थित बिजली घर के पास रहने वाले जतिन कंसल पुत्र महेश चंद्र कंसल के खिलाफ गुलावठी पुलिस ने हाल ही में एक फरवरी को रविंद्र पुत्र रघुवीर सहाय की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस ने जतिन कंसल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 115 (2), 351 व 309 (4) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। दर्ज एफआईआर में जतिन कंसल के पुत्र अनिकेत कंसल के नाम का भी ज़िक्र है।
रविंद्र ने बताया कि वह चौधरी सिनेमा रोड गुलावठी में किराए के मकान पर रहता है जिसकी भगवती मार्केट में कन्फेक्शनरी की दुकान है। प्रार्थी के सामने ही शाही कन्फेक्शनरी की दुकान है जिसका संचालक जतिन कंसल है।
दर्ज एफआईआर के अनुसार जतिन कंसल ने 26 जनवरी की रात करीब 8:00 बजे अपने पुत्र अनिकेत कंसल के साथ मिलकर पीड़ित रविंदर के साथ गाली-गलौज की। जब रविंद्र ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर लात-घूसों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान प्रार्थी की जेब में रखे 16 हजार रुपए भी आरोपियों ने निकाल लिए। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसके बाद पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया। आरोप है कि इससे पहले भी पांच जनवरी को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी और अपनी पत्नी से छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी।
पीड़ित का कहना है कि उसकी दुकान की वजह से आरोपियों की दुकान का कारोबार प्रभावित है। ऐसे में आरोपी आग बबूला हो गए जिन्होंने पीड़ित के साथ मार-पिटाई की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया जो कि खुलेआम घूम रहे हैं। व्यापारी में दहशत की स्थिति है।
गुलावठी: शाही कन्फेक्शनरी के संचालक की दबंगई से व्यापारी में दहशत
RELATED ARTICLES