बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के जहांगीराबाद बाजार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्ष बीच बाजार में जमकर मारपीट कर रहे हैं। मामले की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों ने ट्वीट कर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को बुलंदशहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जहांगीराबाद बाजार की है। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होती नजर आ रही है। इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने मौके की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।