बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव ककरई में रविवार की देर रात 16 प्रतिबंधित सागौन के पेड़ों का अवैध कटान किया गया। वन विभाग की शिकायत पर अमरगढ़ पुलिस चौकी में ठेकेदार और खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि रविवार की देर रात ठेकेदार ने बिना किसी आधिकारिक अनुमति के 16 सागौन के पेड़ काट दिए और लकड़ी को भरकर ले गए। जब वन विभाग को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत जांच पड़ताल शुरू की। वन दरोगा की तहरीर के आधार पर अमरगढ़ पुलिस चौकी में संबंधित ठेकेदार और खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
बिना अनुमति काटे 16 प्रतिबंधित सागौन के पेड़, ठेकेदार और खेत मालिक पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES