बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के अंतर्गत सैदपुर रोड पर गैस एजेंसी के निकट बाइक व साइकिल की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के भतीजे ने थाने में बाइक सवार युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि गांव ऐंचाना के रहने वाला सगीर पुत्र खालकदार अपनी साइकिल से गांव की ओर जा रहा था जैसे ही वह गैस एजेंसी के निकट पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार युवक ने साइकिल में टक्कर मार दी। दुर्घटना में साइकिल सवार सगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। सगीर के भतीजे सलमान ने थाने में बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।