बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर के मोहल्ला टीचर कॉलोनी निवासी रोहित शिकारपुरिया ने आस्था की मिसाल पेश करते हुए छह ज्योतिर्लिंगों की कठिन यात्रा पूरी की। युवक ने 58 दिनों में करीब 5000 किलोमीटर की दूरी तय कर यह उपलब्धि हासिल की। इस रोमांचक और प्रेरणादायक यात्रा के बाद वह सातवें ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि मोहल्ला टीचर कॉलोनी के रहने वाले रोहित शिकारपुरिया ने 11 नवंबर 2025 को अपने घर से साइकिल से यात्रा शुरू की थी। युवक ने तेज धूप, ठंड, बारिश, पहाड़ी रास्ते और लंबी दूरी की थकान- हर चुनौती को पर करते हुए उसने साइकिल से देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित ज्योतिर्लिंगों तक पहुंच बनाई। रास्ते में स्थानीय लोगों ने युवक का उत्साहवर्धन किया। कई स्थानों पर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और इस अनोखी साइकिल यात्रा की सराहना की। यात्रा से युवक ने बुलंदशहर जिले का नाम देशभर में रोशन किया है।
बुलंदशहर: युवक ने 58 दिनों में 5000 किलोमीटर की यात्रा तय कर छह ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, सातवें के लिए हुए रवाना
RELATED ARTICLES



