बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद कस्बे में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन बंदरों के झुंड घरों में घुसकर खाना चुरा रहे हैं। घरेलू सामान तोड़फोड़ कर रहे हैं और लोगों पर अचानक हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर हुए हमलों से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदर छतों, गलियों और बाजारों में खुलेआम घूम रहे हैं। जरा-सी लापरवाही पर वे लोगों को काट लेते हैं या घायल कर देते हैं। कई लोग चोटिल होकर इलाज तक करा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। कस्बावासियों का आरोप है कि नगर पालिका और प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बाद भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। न तो बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था की जा रही है और न ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की कोई योजना बनाई गई है। नतीजतन, हालात दिन-ब-दिन और खराब होते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए स्थायी और ठोस कदम उठाए जाएं।
औरंगाबाद: बंदरों के आतंक से लोग परेशान
RELATED ARTICLES



