Sunday, January 18, 2026
HomeFeaturedNARAURA NEWS || नरौरा खबरबुलंदशहर का बेटा बना लेफ्टिनेंट कर्नल, गांव से लेकर जिले तक खुशी...

बुलंदशहर का बेटा बना लेफ्टिनेंट कर्नल, गांव से लेकर जिले तक खुशी की लहर


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई तहसील के अंतर्गत थाना नरोरा क्षेत्र के गांव बेलोन निवासी प्रियकांत सागर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नति पाकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले का नाम रोशन किया है। प्रियकांत सागर की इस उपलब्धि से गांव बेलोन में उत्सव जैसा माहौल है। गांववासियों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को बधाइयां दी। ग्रामीणों का कहना है कि प्रियकांत सागर की मेहनत, अनुशासन और देशसेवा के प्रति समर्पण आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है। परिवारजनों के अनुसार, प्रियकांत सागर शुरू से ही पढ़ाई और अनुशासन में अव्वल रहे हैं। कठिन परिश्रम और लगन के बल पर उन्होंने भारतीय सेना में अपनी अलग पहचान बनाई। लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद क्षेत्र के लोगों में खास उत्साह है और उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments