बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): गणतंत्र दिवस-2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद बुलंदशहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा एलआईयू टीम के साथ मिलकर रविवार को नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, संदिग्ध इलाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गहन जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की कड़ी चेकिंग करते हुए पहचान पत्रों की भी जांच की गई। पुलिस टीम ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है। एलआईयू टीम द्वारा खुफिया स्तर पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
गणतंत्र दिवस-2026 को लेकर सीओ नगर व एलआईयू टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
RELATED ARTICLES



