बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर क्षेत्र के गांव हत्माबाद में दस रुपए लौटाने गए एक मासूम बच्चे के साथ दुकानदार ने बेरहमी से मारपीट कर दी। आरोप है कि दुकानदार ने बच्चे को दुकान के अंदर ले जाकर जमकर पीटा और यहां तक कि उसे उठाकर काउंटर पर पटक दिया।
परिजनों के अनुसार, बच्चा दुकान से सामान खरीदने के लिए 500 रुपए लेकर गया था। सामान लेने के बाद दुकानदार के दस रुपए अतिरिक्त आ गए। ईमानदारी दिखाते हुए बच्चा जब वापस दुकान पहुंचा और दुकानदार को दस रुपए लौटाने लगा तभी दुकानदार का रवैया अचानक बदल गया। आरोप है कि दुकानदार ने पैसे लेने के बाद बच्चे को जबरन दुकान के अंदर खींच लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
दस रुपए लौटाने गए बच्चे को दुकानदार ने पीटा, हालत गंभीर
RELATED ARTICLES



