बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर के मौहल्ला खीरखानी निवासी बड़े भाई आस मोहम्मद की गोली मारकर हत्या करने वाले तीसरे आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को अगवाल कट के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शाहिर पुत्र शकील निवासी मौ० खीरखानी मदरसे के पास कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। घटना में संलिप्त दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संपति विवाद को लेकर जान मोहम्मद ने अपने बड़े भाई 45 वर्षीय आस मोहम्मद को सिर और गर्दन में गोली मार दी। गोली लगते ही आस मोहम्मद गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।
आस मोहम्मद हत्याकांड: हत्या कर फरार चल रहा तीसरा आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



