बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल ने बृहस्पतिवार को अनधिकृत कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण एवं बिना स्वीकृति निर्माण पर सिलिंग की कार्यवाही की गई। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि खुर्जा में सात दुकाने वह एक टीनशेड को सील किया। वहीं सिकंदराबाद में दो अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि प्राधिकरण सचिन ज्योत्सना यादव ने बताया कि बाईपास पर लॉजिस्टिक पार्क के पास राकेश जैन व अन्य द्वारा करीब आठ बीघा में और गौशाला रोड पर संजय व सौरभ द्वारा करीब सात बीघा में भूमि विकसित की जा रही थी। जिसे ध्वस्त कर दिया गया। वहीं खुर्जा में प्रेमवती पत्नी चंद्रपाल सिंह द्वारा एनएच बाईपास हजरतपुर पर करीब चार बीघा भूमि में तीन सेट एवं मनोज व देवेंद्र द्वारा एनएच बायपास जहानपुर, अलीगढ़ रोड पर करीब 300 वर्ग मीटर में निर्माणाधीन सात दुकानों को सील किया गया।
सात दुकाने सील, दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर गरजा
RELATED ARTICLES