बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बारिश से गेहूं की फसल को काफी फायदा होता है, लेकिन इस बार जनवरी के आखिरी दिनों से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम में बदलाव होने की वजह से गेहूं की बढ़वार रुक गई और उत्पादकता भी प्रभावित होने की संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। गुरुवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट आया और मौसम सुहाना हो गया। जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि यह बारिश गेहूं की फसल पर सोना बनाकर बरसी। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. विवेकराज ने बताया कि 24 व 25 को फिर बारिश होने की संभावनाए जताई जा रही हैं।