बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के सैदपुर रोड स्थित यादव कांप्लेक्स के निकट गाड़ी हटाने को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गई। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आपको बता दें कि गांव औरंगाबाद अहीर के रहने वाले पीड़ित सचिन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी गाड़ी हटाने को लेकर गांव रिटौली के रहने वाले रिंकू यादव ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की यह वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES




