बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ की पुलिस ने गुरुवार को एक अभिसूचना के आधार पर थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के अंतर्गत गांव उस्मापुर से ट्रॉली चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक ट्रॉली बरामद हुई है। आरोपी की पहचान समीर पुत्र पूरन निवासी जरारा थाना खैर जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। अभियुक्त पर जनपद बुलंदशहर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।