बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के ऊंचागांव क्षेत्र के नरसेना के रहने वाले 34 वर्षीय युवक ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने युवक को फंदे से उतरकर सीएचसी ऊंचागांव में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार को खेत पर काम करने के लिए गए थे जब वह घर लौटे तो 34 वर्षीय विजय का कमरे में ही शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने युवक को फंदे से उतारा और ऊंचागांव सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, मृतक विजय गांव में ही हलवाई का काम करता है। उसके छोटे-छोटे चार बच्चे हैं। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव
RELATED ARTICLES