बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साठा निवासी युवक से गाजियाबाद निवासी युवक ने जमीन बेचने के नाम पर आठ लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने एसएसपी से मामले में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर नगर के मोहम्मद उमर निवासी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 20 जून 2024 को गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति ने वहलीमपुर क्षेत्र स्थित 150 गज के प्लॉट का सौदा 30 लाख रुपए में तय हुआ था जिसके बाद पीड़ित ने पांच लाख रुपए का बयाना दे दिया था। इसके बाद जुलाई 2024 को बैनामा कराने की बात तय हुई थी। पीड़ित 29 जून 2024 को आरोपी के घर पहुंचा और दो लाख रुपए का चेक व 1.50 लाख रुपए कैश दिए। जुलाई बीतने के बाद भी आरोपी ने बैनामा नहीं कराया जिसके बाद पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा और मामले में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।