बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में एआरटीओ प्रवर्तन ने बिना दस्तावेज के चल रहे वाहनों पर मंगलवार को कार्रवाई की। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन ने चार निजी वाहन व चार बिना दस्तावेज वाहन को जब्त कर लिया। इन सभी पर करीब 1.68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि अनधिकृत एवं बिना दस्तावेज फिटनेस के संचालित हो रहे वाहनों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई। नगर के भूड़ चौराहा और शिकारपुर में संचालित हो रहे वाहनों को रोककर उनकी भी जांच की गई।
आठ अनधिकृत वाहन जब्त, करीब 1.68 लाख का लगाया जुर्माना
RELATED ARTICLES