बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहाँगीरपुर क्षेत्र के गांव चिंगरावली में एक घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोर हजारों रुपए के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह जब घर के लोगों की आंख खुली तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि गांव चिंगरावाली निवासी बीना देवी ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने परिवार के साथ सो रही थी। बुधवार सुबह जब आंख खुली तो कमरे का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी व बेड में से दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, एक मंगलसूत्र, एक तगड़ी, एक चेन और पांच हजार रुपए नकदी गायब मिली। चोरी की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।