बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव हरिसिंह में बिजली के तारों की चिंगारी एक किसान के खेत में गिर गई जिससे सात बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। आपको बता दें कि नगला हरिसिंह के रहने वाले अमर सिंह ने बताया कि उनके खेत में गेहूं की फसल लगी हुई थी। खेत के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे हैं। बुधवार की दोपहर अचानक तारों से चिंगारी निकली और फसल पर गिर गई जिसके बाद धीरे-धीरे आग पूरे खेत में फैल गई। आग लगने से आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। करीब ढाई-तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सात बीघा फसल जलकर राख हो गई। एसडीओ सुनील राम ने बताया कि मामले में जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही मुआवजे का निर्णय लिया जाएगा।
बिजली के तारों की चिंगारी गिरने से सात बीघा फसल जलकर हुई राख
RELATED ARTICLES