बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन की रेलवे ओवरब्रिज पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों से निजात मिलेगी। जल्द ही लोगों को फुट ओवरब्रिज से रात के समय आने-जाने में राहत मिलेगी। ओवरब्रिज रात के समय जल्द ही जगमग होगा। आपको बता दें कि खुर्जा-जेवर रोड पर खुर्जा जंक्शन रेलवे लाइन को पार करने के लिए वर्ष 2018 में रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार हुआ था। रेलवे विभाग ने दोनों तरफ 18 खंबे और 34 स्ट्रीट लाइट लगवाई थी, लेकिन इसमें विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया था जिसकी वजह से कुछ लाइट खराब हो गई और कुछ चोरी हो गई। खुर्जा बीडीओ विवेक कुमार ने इसमें नई लाइट व खंबे के लिए प्रस्ताव भेजा था जिसकी मंजूरी मिल गई है और टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ब्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह ने बताया कि 40 लाख रुपए की लागत से 34 नई स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है। रविवार से विद्युत कनेक्शन शुरू हो जाएगा जिसके बाद से रेलवे ओवरब्रिज जगमग होगा।