बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के आवास विकास पुलिस चौकी के निकट डीएम कॉलोनी रोड पर ई-रिक्शा से लौट रहे तीन भाइयों को दबंगों ने जमकर पीटा। दबंगों द्वारा मारपीट करने का वीडियो आसपास लगे कैमरे में कैद हो गया। मारपीट के दौरान एक युवक के सिर में टांके आए है जिसके बाद पुलिस ने दोनों दबंगों का शांति भंग में कार्रवाई करते हुए चालान किया है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि सरेआम गुंडई करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया और शांति भंग में चालान किया है। भविष्य में ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अन्यथा दोबारा करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।