बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के नरोरा क्षेत्र के गांव जरगवां पूर्णागिरी देवी दर्शन के लिए 29 मार्च को 60 श्रद्धालु निजी बस से गए थे। वहां से लौटते समय कुछ श्रद्धालु बस की छत पर बैठे थे। छत पर बैठकर सफर कर रहे तीन श्रद्धालु पेड़ की टहनी से टकरा गए। हादसे में जरगवां के रहने वाले 32 वर्षीय सुधीर कुमार की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि थाना रामघाट क्षेत्र के गांव जरगवां से 60 श्रद्धालु सोमवार देर रात पूर्णिमागिरी देवी दर्शन कर लौट रहे थे। इसमें कुछ श्रद्धालु बस की छत पर बैठे हुए थे। देर रात जब बस जिला पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के पास पहुंची तो छत पर मौजूद श्रद्धालु पेड़ की टहनी से टकरा गए। हादसे में जरगवां निवासी सुधीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गांव निवासी शीतल सिंह व रवि शंकर सिंह घायल हो गए। पीलीभीत पुलिस ने सुधीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शीतल की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। रवि शंकर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।
छत पर बैठकर यात्रा कर रहे तीन श्रद्धालु टहनी से टकराए, एक की मौत
RELATED ARTICLES