बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के एक मैरिज होम के सामने लाइसेंसी रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को लाइसेंसी रिवॉल्वर, खोखा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं। एसआई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नीतीश और मुरादनगर निवासी उसकी बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आपको बता दें कि मामला सोमवार की रात का है जब कुत्ते की कब्र स्थित मैरिज होम में समारोह था। समारोह में एक युवक मैरिज होम के सामने सरेराह रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हर्ष फायरिंग कर रहे युवक को रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस को लाइसेंसी रिवॉल्वर, तीन कारतूस और तीन खोखा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी नीतीश कुमार तेवतिया के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि रिवॉल्वर का लाइसेंस मुरादनगर निवासी उसकी बहन तनु के नाम पर है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने आरोपी नीतीश और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।