बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जनपद के थाना गुलावठी पुलिस ने गुरुवार को पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई आठ बैटरी, एक थ्री व्हीलर लोडर, अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद ही शातिर किस्म के अपराधी हैं जिन्होंने 29 अक्टूबर 2024 को गुलावठी क्षेत्र से एक चलते हुए ट्रक से बैटरी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों से पुलिस ने अन्य घटनाओं में चोरी सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोनू उर्फ इसरार पुत्र सत्तार निवासी फतेउल्लापुर उज्जवल रोड थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ, इमरान पुत्र सलाउद्दीन निवासी शौकीन गार्डन लिसाडी रोड थाना लिसाड़ीगेट जनपद मेरठ, नैपाली उर्फ नायब पुत्र फारुख निवासी शौकीन गार्डन लिसाडी रोड थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ, इरफान सैफी पुत्र आस मौहम्मद निवासी नूर नगर स्टेशन के पास ग्राम लिसाडी थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ व चांद पुत्र मुश्ताक निवासी गली नंबर 18 कांच का पुल मौहल्ला मेवगढ़ी थाना लिसाड़ीगेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है।
चलते ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले गिरफ्तार
RELATED ARTICLES